कारस देव महाराज की मूर्ति स्थापना को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा, कल होगी प्रतिष्ठा*
बार(ललितपुर)- कस्बे में आज भगवान श्री श्री 1008 कारसदेव महाराज की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गयीं  जिसका शुभारंभ चंदन वन के समीप रामशाह सागर तालाब से हुआ और इसके बाद कस्बे के विभन्न गलियों और चौराहों से भ्रमण करते हुये आगे घोड़े व बाजो के साथ पीछे कलश लिये माताएं बहने चल रही थी। शोभायात्रा के दौरान गली मोहल्लों में भगवान श्री हरि देव को प्रसाद लगाते हुये लोगो ने दर्शन किये। भगवान श्री श्री 1008 कारसदेव की मूर्ति राजस्थान के टोडा झांज स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल से लाई गयी थी  । इसके बाद शोभायात्रा बार बानपुर रोड पर स्थित कारसदेव जी के मंदिर पर पहुँचकर उसका समापन हुआ उसके बाद भक्तों द्वारा उनकी की प्रतिमा को देव परिसर में ले जाया गया जहाँ कल उनकी प्राण प्रतिष्ठा होगी। देव स्थान पर सभी को प्रसाद वितरण किया गया।